जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने घोषणा की कि हिज़्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या की निंदा करने के लिए उनकी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार रविवार को बंद रहेगा । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लेबनान और गाजा में लोगों के साथ खड़ी है.
इस बीच लोग सड़कों पर उतरकर इजरायल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने विवादित नारे लगाए. प्रदर्शन के दौरान कहा कि अब हर घर से हिजबुल्लाह निकलेगा. पूरा शिया समुदाय हिजबुल्लाह के साथ है उन्हें डरने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के 64 वर्षीय नेता की शुक्रवार को बेरूत में समूह के मुख्यालय पर इजरायली हमले में मौत हो गई. इजरायल और हिज्बुल्लाह दोनों ने ही इस मौत की पुष्टि की है जिससे इजरायल के साथ सशस्त्र संघर्ष में लगे समूह को बड़ा झटका लगा है.