जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी, कई आतंकी वारदातों में था शामिल
Lashkar commander : जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के डचिगाम में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक आतंकवादी मारा गया. जिसकी पहचान स्थानीय लश्कर कमांडर जुनैद अहमद भट के रूप में हुई है.
Lashkar commander : जम्मू-कश्मीर के दाचिग्राम इलाके में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक आतंकवादी मारा गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी की पहचान स्थानीय लश्कर कमांडर जुनैद अहमद भट के रूप में हुई है.
नागरिकों की हत्या में था शामिल
पुलिस के अनुसार, जुनैद अहमद भट कई आतंकी वारदातों और गांदरबल के गगनगीर में नागरिकों की हत्या में शामिल था. 20 अक्टूबर को गांदरबल के टनल निर्माण स्थल पर हुए हमले में भट की भूमिका थी. इस हमले में एक डॉक्टर और छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी.
CCTV फुटेज में हुआ था कैद
20 अक्टूबर को हुए हमले के कुछ दिन बाद भट की तस्वीर एक CCTV फुटेज में कैद हुई थी. CCTV में भट को मजदूरों के कैंप में प्रवेश करते हुए देखा गया. तस्वीर में वह काले कपड़ों में नजर आ रहा है, जिसमें उसने सिर पर ग्रे शॉल लपेट रखी थी और एक राइफल भी पकड़ी हुई थी. यह कैंप उसी स्थान पर था जहां टनल प्रोजेक्ट पर काम करने वाले मजदूर और अन्य कर्मचारी रहते थे.
कुलगाम का निवासी था भट
भट का संबंध जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से था. पुलिस ने बताया कि वह कई आतंकी घटनाओं और स्थानीय निवासियों के बीच खौफ फैलाने में शामिल रहा है. उसकी मौत को पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी बताया. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है. पुलिस ने स्थानीय निवासियों से शांति बनाए रखने और सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करने की अपील की है.