Jammu and Kashmir: कठुआ में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेरा, मुठभेड़ जारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रामकोट इलाके में गोलीबारी हुई है. सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर आतंकवादियों को घेर लिया. पुलिस और सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है.

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन आतंकवादियों के खिलाफ जारी है. सोमवार रात को एक और मुठभेड़ की सूचना मिली, जिसके बाद सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया. यह मुठभेड़ कठुआ के ऊपरी क्षेत्रों में हुई, जहां सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को घेर लिया है. इस मुठभेड़ के साथ ही एक सप्ताह में कठुआ में यह तीसरी मुठभेड़ है.
बीती रात, कठुआ के एक दूरदराज के गांव में तीन आतंकवादियों के घुसने की खबर मिली. आतंकवादी उस गांव में पहुंचे और एक हिंदू परिवार से भोजन की मांग की, लेकिन परिवार ने उन्हें भोजन देने से मना कर दिया और चोरी-छिपे पुलिस को सूचना दी. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनमें से एक आतंकी घायल अवस्था में था. सुरक्षाबलों ने जल्द ही मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति को नियंत्रण में लिया.
दो दिन पहले भी कठुआ में हुई थी मुठभेड़
इस ऑपरेशन के दौरान, सुरक्षाबलों ने दो दिन पहले ही कठुआ जिले में दो आतंकवादियों को मार गिराया था, जिनसे हथियार भी बरामद किए गए थे. इस ऑपरेशन में और संदिग्ध आतंकियों की तलाश जारी है. अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया है कि वे आतंकवादियों को जल्द ही पकड़ने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं.
आतंकी परिवार के 6 लोग हिरासत में
पुलिस ने यह भी बताया कि उन्होंने आतंकवादी संगठन के सरगना मोहम्मद लतीफ के छह परिवार के सदस्यों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने आतंकवादियों की मदद की थी. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि आतंकवादियों ने गोलीबारी में मारे गए पुलिसकर्मियों से हथियार छीन लिए थे, लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस दावे को नकारा है.
इस बीच, जुथाना में एंटी-टेरर ऑपरेशन का आज नौवां दिन है और तीन आतंकवादी अभी भी फरार हैं. सुरक्षाबल लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं, और पूरे इलाके में छापेमारी जारी है.