जम्मू-कश्मीरः नौशेरा में पेट्रोलिंग कर रहे थे जवान, तभी बारूदी सुरंग में हो गया विस्फोट, 6 सैनिक घायल
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में एक बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया. इस हादसे में सेना के 6 जवान घायल हो गए. सभी जवानों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए राजौरी स्थित आर्मी अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार यह विस्फोट भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में हुआ है.
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में एक बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया. इस हादसे में सेना के 6 जवान घायल हो गए. सभी जवानों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए राजौरी स्थित आर्मी अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार यह विस्फोट भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में हुआ है.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नियमित गश्त के दौरान सेना के सेना के एक दल ने गलती से एक लैंडमाइन पर पैर रख दिया, जिसके कारण वो विस्फोट हो गया. घटना में घायल सभी सेनिकों को तुरंत इलाज के लिए राजौरी के 150 जनरल अस्पताल (GH) ले जाया गया.
दिसंबर में पुंछ में भी हुआ था विस्फोट
इससे पहले 9 दिसंबर, 2024 को जम्मू के पुंछ में विस्फोट हुआ था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था. सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि 25 राष्ट्रीय राइफल्स के हवलदार वी. सुब्बैया वरिकुंटा की पुंछ के थानेदार टेकरी में गश्त के दौरान एक बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद मौत हो गई. सेना ने कहा कि शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना है. दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ मजबूती से खड़े हैं. इसी बीच, बारामूला जिले के पट्टन के पलहालन इलाके में एक आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया था.
अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने पट्टन के पलहालन में आईईडी का पता लगाया. एक बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को मौके पर भेजा गया और आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया.
कुपवाड़ा में धमाके में 2 जवान घायल
अक्टूबर, 2024 में भी कुपवाड़ा में एक खदान में धमाका हुआ था, जिसमें सेना के 2 जवान घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट त्रेहगाम में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तड़के करीब तीन बजे हुआ, जब सैनिक इलाके में गश्त कर रहे थे. अधिकारियों ने कहा, विस्फोट में सेना के दो जवान घायल हो गए.