जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, हमले में 10 लोग घायल
Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज यानी रविवार को एक आतंकी हमले में दस लोग घायल हो गए हैं. यह घटना तब हुई जब सुरक्षा बलों ने एक दिन पहले ही खानयार इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक प्रमुख पाकिस्तानी कमांडर को मार गिराया था.
Jammu and Kashmir News: रविवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पर्यटक स्वागत केंद्र के पास एक भीड़भरे बाजार में आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका. इस हमले में कम से कम दस लोग घायल हो गए हैं. यह घटना तब हुई जब सुरक्षा बलों ने एक दिन पहले ही खानयार इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक प्रमुख पाकिस्तानी कमांडर को मार गिराया था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट के बाद, दुकानदार और पर्यटक इधर-उधर भागने लगे, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. घटना के तुरंत बाद, सुरक्षा बल और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंच गईं और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
चलाया गया तलाशी अभियान
हमले के बाद, आतंकवादियों का पता लगाने के लिए एक तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना को ‘बेहद परेशान करने वाला’ करार दिया है. श्रीनगर के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के पास ग्रेनेड विस्फोट में घायल हुए सभी लोग नागरिक हैं, जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं.
प्रभावित लोगों के नाम इस प्रकार हैं:
1. मिस्बा (17), 2. अजान कालू (17), 3. हबीबुल्लाह राथर (50), 4. अल्ताफ अहमद सीर (21), 5. फैजल अहमद (16), 6. उर फारूक, 7. फैजान मुश्ताक (20), 8. जाहिद ( 19), 9. गुलाम मुहम्मद सोफी (55), 10. सुमैया जान (45)
क्या बोले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि पिछले कुछ दिनों से घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में हमले और मुठभेड़ों की खबरें सामने आई हैं. उन्होंने श्रीनगर के 'रविवार बाजार' में निर्दोष दुकानदारों पर हुए ग्रेनेड हमले को बेहद चिंताजनक बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता.
उन्होंने सुरक्षा बलों से अनुरोध किया कि वे इन हमलों को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएं, ताकि लोग बिना किसी डर के अपनी ज़िंदगी जी सकें.