Jammu And Kashmir : आतंकी हमले में तीन लोगों की मौत, परिजनों के लिए नौकरी और मुआवजे का ऐलान
Terrorist Attack : सरकार ने हमले का शिकार हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे और नौकरी देने का ऐलान किया है. वहीं उनके परिजनों ने राजनीतिक नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिरासत में प्रताड़ना के कारण उनकी मौत हुई है.
Jammu And Kashmir News : जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी हमले में पांच सैनिकों की मृत्यु हो गई. सेना की पूछताछ में कथित तौर पर 3 नागरिकों की मौत की खबर सामने आई है. इस घटना के बाद से सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी में तनाव बढ़ गया है. जिसके कारण आसपास दहशत का मौहाल है. सरकार ने हमले का शिकार हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे और नौकरी देने का ऐलान किया है. अधिकारियों ने अफवाह फैलाने वालों को रोकने के लिए जिले में इंटरनेट सेवा पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.
मृतकों के परिजनों को मिलेगी नौकरी
आतंकी हमले में कथित तौर पर मारे गए तीन नागरिकों के परिजनों के लिए सरकार ने बड़ी घोषणा की है. जम्मू-कश्मीर के जन संपर्क विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में कहा कि पुंछ जिले के बफलियाज में तीन लोगों के मारे जाने की खबर आई है. वहीं चिकित्सीय कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है और इस मामले में उचित प्राधिकारी द्वारा कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसमें बताया गया सरकार ने मरने वाले सभी लोगों के घर वालों के लिए नौकरी देने और मुआवजे का ऐलान किया है.
सेना करेगी जांच
जानकारी के अनुसार शुक्रवार 22 दिसंबर को पुंछ जिले में 27 से 42 वर्ष की उम्र के तीन लोग मृत पाए गए थे. उनके परिजनों ने राजनीतिक नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिरासत में प्रताड़ना के कारण उनकी मौत हुई है. परिजनों ने कहा कि गुरुवार को घात लगा कर हुए हमले में जिन आठ लोगों को सेना ने पकड़ा था, उनमें ये तीनों भी शामिल थे. सूत्रों के अनुसार मरने वाले तीन लोगों के शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की सुबह उनके परिजनों को सौंप दिए गए.