जम्मू में आर्मी बेस कैंप पर आतंकी हमला, एक जवान घायल

Jammu army base attacked: जम्मू के सबसे बड़े सैन्य अड्डे सुंजवान सैन्य शिविर के पास सोमवार सुबह आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी की गई है. जानकारी के मुताबिक इस हमले में एक सैन्य जवान घायल हो गए हैं. रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल के अनुसार, गोलीबारी सुबह 10 से 10:30 बजे के बीच हुई है. हमले के बाद सैन्य अड्डे को किसी भी गतिविधि के लिए सील कर दिया गया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

JBT Desk
JBT Desk

Jammu army base attacked: जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव के बाद से ही आतंकी हमले तेज हो गए हैं. अब राज्य में जल्द ही विधानसभा का चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव को लेकर पूरे केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. हालांकि, आतंकी अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आज सोमवार सुबह जम्मू के सबसे बड़े सैन्य अड्डे सुंजवान के पास आतंकवादियों ने गोलीबारी की है.जानकारी के मुताबिक हमलावर 2 से 3 लोग हैं जिन्होंने बेस कैंप पर फायरिंग की है.अभी तक इस मामले में अधिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन बताया जा रहा है कि इस हमले में एक जवान घायल हुआ है.

बता दें कि इससे पहले फरवरी 2018 में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने जम्मू के सुंजवान सैन्य शिविर पर हमला किया था, जिसमें छह जवान, एक नागरिक और तीन आतंकवादी मारे गए थे. इस हमले में सैनिकों और नागरिकों समेत करीब 20 लोग घायल भी हुए थे.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!