अरबाज बना लश्कर का 'फेस', कश्मीर में मचा रहा आतंक

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के डोडा में हुए हमले में शामिल आतंकवादी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि अरबाज अहमद मीर पाकिस्तान से हथियार की ट्रेनिंग लेकर आया है और घाटी में अशांति फैला रहा है. दावा है कि ये डोडा हमले में शामिल था और आतंकी संगठन लश्कर तैबा का नया चेहरा बन गया है. इसे भारत सरकार आतंकी घोषित कर चुकी है.

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के डोडा हमले में शामिल आतंकवादी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है जम्मू कश्मीर में लश्कर का नया चेहरा अरबाज अहमद मीर है. ये पाकिस्तान से हथियार की ट्रेनिंग लेकर आया है. आतंकी मीर अप्रैल में जम्मू क्षेत्र में घुसपैठ करके आया था. ये पाकिस्तान से नापाक मंसूबों को कामयाब करने की फिराक में डोडा हमले में भी शामिल था.

अरबाज अहमद मीर लश्कर के लिए उन मंसूबों को कामयाब करने की कोशिश में फिराक में है जिसे लगातार सुरक्षा बल नेस नाबूत कर रहे हैं. बताया जा रहा है ये डोडा हमले में शामिल था. इसे घाटी में दहशत फैलाने के लिए बाकायदा ट्रेनिंग दी गई है. ऐसे में ये यह घाटी में शांति भंग करने के लिए आतंकी संगठन लश्कर तैबा का नया चेहरा बन गया है.

अहमद कुलगाम जिले के गुबल कैमो का रहने वाला है. वो अरबाज लश्कर के लिए काम कर रहा है.  6 जनवरी 2023 को सरकार ने अहमद मीर को आतंकवादी घोषित किया था. रिपोर्ट में देखिए की ये किन-किन घटनाओं में शामिल था और इसका बैकग्राउंड क्या है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो