Jammu & Kashmir: सेना ने LOC पर घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, एक आतंकी ढ़ेर

Encounter On LoC: भारतीय सेना ने कहा कि आज ​पुंछ जिले में पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया है. लेकिन घटनास्थल से उसका शव बरामद नहीं किया जा सका है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Jammu and Kashmir News : भारतीय सेना ने आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. इस बीच एक आतंकवादी को मौत के घाट उतार दिया गया. सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि एलओसी की सुरक्षा कर रहे सेना के जवानों ने सोमवार को पुंछ जिले में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. इसमें एक आतंकवादी को मार गिराया गया.

अधिकारियों ने बताया कि डेगवार सेक्टर में तैनात सैनिकों ने सुबह तड़के अंधेरे की आड़ में कुछ आतंकियों की घुसपैठ की हलचल देखी. इसके तुरंत बाद सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी. हालांकि घटनास्थल से मारे गए आतंकवादी का शव बरामद नहीं किया जा सका है.

जम्मू स्थित रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा कि रात करीब दो बजे गढ़ी बटालियन क्षेत्र में आतंकवादियों की घुसपैठ का पता चला. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर और सेना के संयुक्त ऑपरेशन में एक आतंकी को मार गिराया, जबकि दूसरे आतंकवादी के पैर में गोली है, उसे एलओसी के पास गिरते देखा गया. सर्च ऑपरेशन जारी है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

रविवार को भी एक आतंकी मार गिराया था

इससे पहले छह अगस्त रविवार को कुपवाड़ा जिले में भी सैनिकों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश नाकाम की थी. इस बीच सेना ने एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया था. सेना और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया था. सेना ने आतंकी का शव भी बरामद किया था. उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था.

calender
07 August 2023, 09:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो