जम्मू कश्मीर में सेना के जवानों ने आतंकियों की घुसपैठ को रोकने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. सेना और कुपवाड़ा पुलिस के संयुक्त अभियान में तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में एलओसी पर एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया. जहां एक ओर सेना ने घुसपैठ को नाकाम किया वहीं एक आतंकी को भी मार गिराया.
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया है की जम्मू और कश्मीर की पुलिस ने जानकारी दी है कि इस अभियान में 1एके राइफल, 1 एके मैगजीन, 15 एके राउंड 59 मिमी पिस्तौल, एक 15 मिमी पिस्टल, 8 पिस्टल मैगजीन, 329 मिमी पिस्टल राउंड और 915 मिमी पिस्टल राउंड सहित हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रविवार को एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकी मारा गया है जो कि लड़ाकू वर्दी में था और उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं. बताया गया कि आतंकवादियों के समूह को बुधल के गुंदाह-खवास गांव में देखा गया था जिसके बाद सेना और पुलिस को इसकी सूचना दी गई और उन्होंने घेराबंटी करते हुए आतंकियों की इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया और एक आतंकी को मार गिराया। First Updated : Sunday, 06 August 2023