जम्मू-कश्मीर के लिए BJP ने जारी की लिस्ट, फिर ली वापस; देखें किसे मिला था टिकट

Jammu and Kashmir Assembly Elections:  भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की फिर वापस ले ली. रविवार देर रात तक चली केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग के फैसला हुआ था. इसमें 3 चरणों के लिए टिकट दिए गए थी. मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

JBT Desk
JBT Desk

Jammu and Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने अपना दूसरा बड़ा दांव चला. हालांकि, कुछ ही समय बाद पार्टी ने अपना फैसला वापस ले लिया. पार्टी ने रविवार देर रात हुई हाईलोवल मीटिंग के बाद प्रदेश की 44 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. सबसे बड़ी और खास बात ये कि भाजपा ने तीन चरणों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया था. टिकट को लेकर मीटिंग रविवार रात को हुई थी इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा अन्य कई वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के कई नेता मौजूद थे.

बता दें प्रदेश में कुल 90 सीटें हैं. यहां 3 चरणों में विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं. पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा. वहीं दूसरे चरण के लिए वोटिंग 25 सितंबर को होनी है. आखिरी चरण में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 4 अक्टूबर को रिजल्ट देश के सामने होगा.

3 चरणों के लिए उतारे प्रत्याशी

भारतीय जनता पार्टी ने एक साथ 3 चरणों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है. इसमें कुल 44 नेताओं को टिकट बांटे गए हैं. जबकि, अलग-अलग चरणों में सभी 90 सीटों के लिए मतदान होने हैं. आइये देखें किस चरण के लिए कितने प्रत्याशी उतारे गए हैं और किसे पार्टी ने मौका दिया है.

पहला चरण

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 24 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. इसके लिए मतदान 18 सितंबर को होगा. यहां से पार्टी ने कुछ 15 उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

दूसरा चरण

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 26 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. इसके लिए मतदान 25 सितंबर को होगा. यहां से पार्टी ने कुछ 10 उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

तीसरा चरण

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 40 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. इसके लिए मतदान 1 अक्टूबर को होगा. यहां से पार्टी ने कुछ 19 उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

क्या है शेड्यूल?

पहले चरण के लिए नामांकन 27 अगस्त दाखिल किए जाएंगे. वहीं दूसरे चरण के लिए पर्चा भरने की तारीक 5 सितंबर तय की गई है. आखिरी चरण के लिए नेता 12 सितंबर से मतदान कर सकेंगे.

calender
26 August 2024, 10:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो