जम्मू कश्मीर में आतंक के आरोपी ने उतारे 9 उम्मीदवार, अपनी पार्टी की लिस्ट में हिंदू भी शामिल
Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर ने चुनावी समर शुरू हो गया है. राष्ट्रीय दलों के साथ ही क्षेत्रीय पार्टियों ने अपना पूरा दम लगाना शुरू कर दिया है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं. वहीं गठबंधन के साथ दल बदल का भी दौर जारी है. इस बीच इंजीनियर राशिद की पार्टी और अपनी पार्टी ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. आइये जानें नाम
Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के ऐलान के साथ ही भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस सभी तैयारियों में लगे हैं. हालांकि, उन्होंने अभी कर एक भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है. इस बीच कुछ स्थानीय दलों ने प्रत्याशियों के नाम जारी करने शुरू कर दिए हैं. इसमें अपनी पार्टी और आतंक आरोप में जेल में बंद सांसद इंजीनियर राशिद का भी नाम शामिल है. राशिद ने अपने दल एआईपी की ओर से 9 प्रत्याशी उतार दिए हैं. वहीं अपनी पार्टी ने 5 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. इसमें एक हिंदू नेता का भी नाम शामिल है.
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से चुनावों का इंतजार किया जा रहा था. 10 साल बाद यहां इलेक्शन का ऐलान किया गया है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि सितंबर तक चुनाव कराए जाए. ऐसे में अब कहीं जाकर सियासी दलों के साथ ही स्थानीय लोगों का इंतजार खत्म हुई है.
अब्दुल राशिद के 9 प्रत्याशी
आतंकी फंडिंग के आरोप में जेल में बंद विवादित नेता और बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद की अवामी इत्तेहाद पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 9 नेताओं के नाम शामिल हैं. पार्टी प्रवक्ता इमाम उन नबी ने बताया कि ये लिस्ट इंजीनियर राशिद के निर्देशों के अनुसार, जारी की गई है. इसके लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से व्यापक रूप से चर्चा की गई है. अब हम घोषणा पत्र जारी करने पर काम कर रहे हैं.
- अब्दुल कयूम मीर- पंपोर
- हरबख्श सिंह- त्राल
- सोफी इकबाल - पुलवामा
- मौलवी फैयाज- जैनापोरा
- मोहम्मद आरिफ डार- डीएच पोरा
- सुहैल भट- देवसर
- हिलाल अहमद मलिक- डूरू
- आकिब मुश्ताक- अनंतनाग पश्चिम
- तौसीफ निसार- अनंतनाग
अपनी पार्टी के 9 प्रत्याशी
जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी ने भी पहले चरण की सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारा कर ली है. पार्टी ने पांच उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट निकाली है. इससे पहले 88 नामों का ऐलान कर दिया गया था. यानी कि 13 प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए गए हैं.
- मोहम्मद वकार एच भट्टी- कोकेरनाग (ST)
- बशीर अहमद वानी- दूरू
- अदबुल हामिद चाहरा- शंगस
- चौ. आशिक हुसैन- इंद्रवाल
- विक्रम राठौर- भद्रवाह
क्या है चुनाव का शेड्यूल?
चुनाव आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, प्रदेश में तीन चरणों में मतदान कराए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर को होगी. इसके बाद अगले 2 चरणों के मतदान 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को कराए जाएंगे. सबी का रिजल्ट 4 अक्टूबर को एक साथ सबके सामने आएगा. पहले चरण में 24 सीटों और दूसरे फेज में 26 सीटों के लिए लोग वोट डालेंगे. इसके बाज आखिरी दौर में एक साथ 40 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे.