Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में आज बुधवार को पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में दक्षिण कश्मीर की 16 और जम्मू क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटें शामिल हैं. कुल 24 सीटों पर 219 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जम्मू क्षेत्र में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच है. इन 24 सीटों पर आज कुल 23.27 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. आइये समझें जम्मू कश्मीर चुनाव का पूरा गुणा भाग.
पीडीपी के लिए इस चुनाव में अपने मजबूत गढ़ को बचाए रखने की चुनौती है, जबकि महबूबा मुफ्ती के लिए अपनी राजनीतिक स्थिति को मजबूत करना महत्वपूर्ण है. जम्मू क्षेत्र में सीटों की संख्या कम होने के कारण बीजेपी की तुलना में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के लिए चुनावी साख दांव पर है.
पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी एच पोरा कुलगाम, देवसर, दूरु, कोकेरनाग, अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबहेड़ा, शंगस-अनंतनाग पूर्व और पहलगाम
इंदरवाल, किश्तवाड़, पड्डेर-नागसेन, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल
जम्मू रीजन के आठ विधानसभा क्षेत्रों में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस, नेशनल कॉफ्रेंस और निर्दलीयों के बीच होनी है. यहां 64 उम्मीदवार में से 25 निर्दलीय हैं. भद्रवाह में सबसे अधिक 10 उम्मीदवार, डोडा-इंद्रवाल में 9-9, डोडा पश्चिम और रामबन में 8-8, किश्तवाड़ और बनिहाल की 7-7 और पाड़ा-नागसेन में छह उम्मीदवार मैदान में हैं. डोडा पश्चिम और पाडर नागसेनी नए विधानसभा क्षेत्र हैं. 8 सीटों पर नेशनल कॉफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन है.
2014 में दक्षिण कश्मीर व चिनाब वैली की 22 सीटों में सबसे अधिक यानी 11 सीट पीडीपी को मिली थीं. इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस ने 4-4 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं नेशनल कॉफ्रेंस ने 2 और सीपीआई-एम ने एक सीट पर फतह हासिल की थी. अब अनुच्छेद 370 खत्म होने और नए परिसीमन के बाद डोडा और किश्तवाड़ में एक-एक सीट बढ़ने से 22 सीटों की संख्या 24 हो गई है.