बंटवारे के बाद NC-कांग्रेस ने उतारे 27 प्रत्याशी, देखें BJP के 15 को कौन देगा टक्कर

Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसके लिए सोमवार को बीजेपी ने 15 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की. अब कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी 27 प्रत्याशियों के ऐलान कर दिए हैं. इसमें कांग्रेस के 9 और NC के 18 उम्मीदवार शामिल हैं. ये लिस्ट सोमवार देर शाम हुए सीटों के बंटवारे के बाद आई है. ऐसे में आइये देखें अब बीजेपी के 15 प्रत्याशियों के सामने कौन होगी.

Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर ने 3 बड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों के नाम सामने आने के बाद अब ये साफ होता जा रहा है कि किसके-किसके बीच लड़ाई होगी. सोमवार को बीजेपी ने 15 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. इसके बाद देर शाम तक कांग्रेस और NC में सीटों का बंटवारा तय हो गया. इसके बाद देर शाम दोनों दलों ने कुल 27 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इसमें से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने 18 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. वहीं कांग्रेस ने अभी महज 9 लोगों के टिकट फाइनल किए हैं. ऐसे में आइये जानते हैं बीजेपी के 15 उम्मीदवारों को कौन टक्कर देने वाला है.

सोमवार को दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई थी. इसमें तय हुआ कि कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के खाते में 51 सीटें गई हैं. इसके अलावा एक-एक सीट सीपीएम और जेएंडके पैंथर्स को दी गई हैं. वहीं गठबंधन में ये तय हुआ है कि 5 सीटों पर मैत्रीपूर्ण चुनाव होगा. यानी यहां दोनों दल अपने प्रत्याशी उतारेंगे.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के 18 प्रत्याशी

पंपोर सेवानिवृत्त. जस्टिस हुसैन मसूदी
पुलवामा मोहम्मद खलील बंद
राजपोरा मोहि-उद-दीन मीर
ज़ैनपोरा शौकत हुसैन गनी
शोपियां शेख मोहम्मद रफ़ी
डी.एच. पोरा सकीना इट्टू
देवसर पीरज़ादा फ़िरोज़ अहमद
लारनू चौधरी ज़फ़र अहमद
अनंतनाग पश्चिम अब्दुल मजीद लारमी
बिजबेहरा डॉ. बशीर अहमद वीरी
अनंतनाग पूर्व रेयाज़ अहमद खान
पहलगाम अल्ताफ अहमद कालू
भद्रवाह मेहबूब इक़बाल
डोडा ख़ालिद नजीब सोहरवर्दी
रामबन अर्जुन सिंह राजू
बनिहाल सज्जाद शाहीन
किश्तवाड़ सजाद किचलू
पैडेर-नागसानी पूजा थोकुर

कांग्रेस के 9 प्रत्याशी

त्राल सुरिंदर सिंह चन्नी
देवसर अमानुल्लाह मंटू
दूरू गुलाम अहमद मीर
अनंतनाग

पीरजादा मोहम्मद सैयद

इंद्रवाल शेख जफरुल्लाह
भद्रवाह नदीम शरीफ
डोडा शेख रियाज
डोडा पश्चिम

डॉ. प्रदीप कुमार भगत

बनिहाल विकार रसूल वानी

BJP के 15 के सामने कौन?

सीट BJP NC INC
पाम्पोर सैयद शौकत गयूर अंद्राबी सेवानिवृत्त. जस्टिस हुसैन मसूदी  
राजपोरा अर्शीद भट्ट मोहि-उद-दीन मीर  
शोपियां जावेद अहमद कादरी शेख मोहम्मद रफ़ी  
अनंतनाग पश्चिम मोहम्मद रफीक वानी अब्दुल मजीद लारमी  
अनंतनाग सैयत वजाहत   पीरजादा मोहम्मद सैयद
श्रीगुफवाड़ा सोफी यूसुफ    
शानगुस अनंतनाग पूर्व वीर सराफ रेयाज़ अहमद खान  
इंदरवल तारिक कीन   शेख जफरुल्लाह
किश्तवाड़ शगुन परिहार सजाद किचलू  
पाडेर-नागसेनी सुनील शर्मा पूजा थोकुर  
भद्रवाह दलीप सिंह परिहार मेहबूब इक़बाल नदीम शरीफ
डोडा गजय सिंह राणा ख़ालिद नजीब सोहरवर्दी शेख रियाज
डोडा पश्चिम शक्ति राज परिहार   डॉ. प्रदीप कुमार भगत
रामबन राकेश ठाकुर अर्जुन सिंह राजू  
बनिहाल सलीम भट्ट सज्जाद शाहीन विकार रसूल वानी

इनपर फैसला बाकी

त्राल से अभी केवल कांग्रेस ने सुरिंदर सिंह चन्नी को अपना प्रत्याशी बनाया है. यहां से बीजेपी ने अभी कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है. वहीं देवसर से कांग्रेस और NC दोनों ने मैत्री उम्मीदवार उतार दिए हैं. यहां से बीजेपी ने अभी किसी को टिकट नहीं दिया है. दुरू से भी केवल अभी कांग्रेस प्रत्याशी का नाम शामने आया है.

calender
27 August 2024, 07:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो