Jammu and Kashmir Election Result: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आ रहे हैं. हरियाणा में रुझानों के अनुसार, बीजेपी अपनी हैट्रिक बनाने की ओर बढ़ती दिख रही है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है.
जम्मू-कश्मीर चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर की 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें 5 जम्मू की और 15 कश्मीर की थीं, लेकिन सपा को अब तक रुझानों में एक भी सीट नहीं मिलती दिख रही है.
रुझानों में सपा को 0.13 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे हैं, जो नोटा (NOTA) से भी कम है. जम्मू-कश्मीर में नोटा को 1.44 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं. यूपी में लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाली सपा के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है.
सपा ने जम्मू-कश्मीर की 20 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. सपा ने बारामूला, बांदीपोरा, करनाह, पट्टन, कुपवाड़ा, और गुलमर्ग जैसी सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.
अब तक आए रुझानों में कांग्रेस-एनसी गठबंधन को 51 सीटें, बीजेपी को 26 सीटें, और अन्य दलों को 13 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस बार कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा, जबकि पीडीपी, बीजेपी और अन्य कई दल अकेले चुनाव लड़ रहे थे. First Updated : Tuesday, 08 October 2024