Jammu-Kashmir: वादियों से आई खूबसूरत तस्वीर, हिजबुल आतंकी के भाई ने घर पर फहराया तिरंगा
सोपोर में एक एक्टिव आतंकी जाविद मट्टू के भाई ने स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगा फहराया है.
Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर की हवा अब बदल चुकी है. इस बात का सबूत है वहां से आ रही तस्वीरें. जिस कश्मीर में कभी लोग तिरंगा उठाने से डरते थे आज वहां तिरंगा रैलियों का आयोजन हो रहा है और इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. कश्मीर से एक खूबसूरत वीडियो रविवार को सामने आया जिसमें आतंकी का भाई अपने घर पर तिरंगा फहराता हुआ नजर आ रहा है.
बता दें कि सोपोर में एक एक्टिव आतंकी जाविद मट्टू के भाई ने स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगा फहराया है. जाविद के भाई का नाम रईस मट्टू है जो उत्तरी कश्मीर के सोपोर में रहता है. वायरल वीडियो भी वहीं का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रईस अपने घर पर तिरंगा लहरा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि जाविद आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का कट्टर सक्रिय आतंकिवादी है और वह वर्तमान में पाकिस्तान में रहता है.
Brother of Active Hizbul Mujahideen Militant commander Javid Mattoo, hoists tricolour at his Sopore home ahead of Independence Day.@indiatvnews pic.twitter.com/NQ0spIRX2l
— Mir Manzoor (@Mir_indiatv) August 13, 2023
उसी कट्टर आतंकी के भाई ने अपने देश भारत को प्यार का पैगाम दिया है. रईस का कहना है कि उसके भाई ने गलत रास्ता चुना. उसने कहा कि इसका मतलब ये नहीं है कि मैं भी अपने देश से नफरत करुंगा. हम हिंदुस्तानी हैं और हमें इस बात पर गर्व है.
इसी प्रकार किश्तवाड़ जिले में भी एक आतंकी के परिवार ने तिरंगा फहराया है. बता दें कि सक्रिय आतंकी मुदासिर हुसैन के परिवार ने भी अपने घर पर तिरंगा फहराया और उन्होंने अपने बेटे से वापस आकर आत्मसमर्पण करने की अपील भी की है.