Jammu-Kashmir: अमरनाथ यात्रा में खलल डालने की बड़ी साजिश नाकाम, बड़गाम में लश्कर के 5 आतंकी गिरफ्तार

Jammu-Kashmir: बडगाम जिले के खाम इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद उनका पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था. जब टीम ने कार्रवाई की तो एक ठिकाने पर पांचों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए  बडगाम में पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है. आतंकियों के पास से कई हथियार भी मिले हैं. सूत्रों के अनुसार पांचों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं। वह अमरनाथ यात्रा में खलल डालना चाहते थे.

वहीं बुधवार को एक अधिकारी ने बताया कि  बडगाम जिले के खाम इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद उनका पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था. जब टीम ने कार्रवाई की तो एक ठिकाने पर पांचों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला है कि पांचों आतंकी जम्मू और कश्मीर में तैनात सुरक्षाबलों पर हमला और अमरनाथ यात्रा में खलल डालने की साजिश रच रहे थे. पुलिस और सेना की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए आतंकियों की पहचान हिलाल मलिक, रऊफ अहमद, तौफीक डार, शौकत अली और दानिश अहमद के रूप में हुई है.

calender
12 July 2023, 07:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो