जम्मू-कश्मीर चुनावों के लिए EC का कदम, चुनाव आयुक्त ने लिया बड़ा फैसला

Jammu Kashmir Election: धारा 370 हटने और पुनर्गठन के बाद से जम्मू-कश्मीर चुनावों का इंतजार कर रहा है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार राज्य में सितंबर तक चुनाव कराने हैं. अब ये माना जा रहा है कि आयोग इस दिशा में काम कर रहा है. कुछ दिनों पहले राज्यों को मतदाता सूची अपडेट करने के साथ ही अधिकारियों के तबादले के आदेश दिए गए थे. अब चुनाव आयुक्त खुद राज्य का दौरा करने वाले हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election: सितंबर में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है जम्मू प्रशासन को अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश देने के बाद अब चुनाव आयोग ने अगले चरण के लिए तैयारी शुरू कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, एस एस संधू कश्मीर का दौरा करने वाले हैं. माना जा रहा है वो समीक्षा कर जल्द चुनावों पर फैसला करेंगे.

निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की तैयारी की ओर तीन कदम बढ़ा दिए हैं. कुछ समय पहले महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा के साथ ही जम्मू-कश्मीर को मतदाता सूची दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे. इसके कुछ दिन बाद गृह जिलों में पदस्थ अधिकारियों के तबादले के लिए कहा गया. अब तीसरे कदम के रूप में आयोग के आला अधिकारी खुद राज्य का दौरा करने जा रहे हैं.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो