Jammu Kashmir Encounter: हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकी को किया ढेर
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. उसके पास से एके-47 और गोला-बारूद बरामद हुआ. सुरक्षाबलों ने जचलदारा के क्रुम्हूरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया. जो एनकाउंटर में बदल गया. अन्य आतंकियों की तलाश जारी है.
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकी मारा गया. उसके पास से एके-47 रायफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया. सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अधिकारियों ने बताया कि सूचना के आधार पर जचलदारा के क्रुम्हूरा गांव को घेर लिया गया, जहां आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद मुठभेड़ तेज हो गई और एक आतंकी को मार गिराया गया. फिलहाल अन्य आतंकियों की तलाश जारी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुष्टि की है कि हंदवाड़ा के क्रुम्हूरा-जचलदारा क्षेत्र में ऑपरेशन अभी भी जारी है और सुरक्षाबल इलाके को पूरी तरह खंगाल रहे हैं.