Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी के थानामंडी इलाके में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई है और आठ लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का उपचार राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज और एसोसिएटेड अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने मृतकों की पहचान भी कर ली है. वहीं GMC चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महमूद हुसैन बजार ने बताया कि इस सड़क हादसे में घायल हुए सभी लोगों का उपचार किया जा रहा है.
वहीं चारों मृतकों की पहचान शमीम अख्तर पत्नी मुनीर हुसैन (55 वर्ष), रूबीना कौसर पत्नी परवेज अहमद (35 वर्ष), मुहम्मद यूनिस पुत्र मुहम्मद सादिक (38वर्ष), जरीना बेगम पत्नी मुहम्मद आजम (38 वर्ष) के रूप में हुई है. सभी मृतक भंगाई के निवासी हैं.
बता दें कि गंभीर रूप से घायल आठ मरीजों की पहचान शाहीन बेगम पत्नी मुहम्मद सादिक (40 वर्ष), जैतून बेगम पत्नी फारूक (35 वर्ष), शाहीन बेगम पत्नी हकम दीन (45 वर्ष), बेगम जान पत्नी फजल हुसैन (50 वर्ष), फातिमा बेगम पत्नी मुहम्मद मखना (60 वर्ष), सुरिया बेगम पत्नी मुहम्मद कासिम (35 वर्ष), कुलसुम बेगम पत्नी बरकत हुसैन (40 वर्ष) और मुहम्मद कासिम पुत्र गुलाम हुसैन (60 वर्ष) के रूप में हुई है. यह सभी घायल भी भंगाई के निवासी बताए जा रहे हैं. First Updated : Wednesday, 05 July 2023