Jammu Kashmir: बालाकोट में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने एलओसी पर दो आतंकियों को किया ढेर
Balakot: जम्मू कश्मीर में पिछले एक महीने के भीतर एलओसी पर आतंकियों ने एक दर्जन से ज्यादा घुसपैठ की कोशिशें की, लेकिन हर बार भारतीय सेना के जवानों ने उसे विपल किया है.
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों ने एक और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पुंछ जिले के मेंढर तहसील के बालाकोट सेक्टर नियंत्रण रेखा में घुसपैठ की कोशिश की गई थी. लेकिन सेना के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर घुसपैठ की कोशिश को असफल कर दिया. इसके बाद क्षेत्र में चलाए गए तलाशी अभियान में भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए.
भारतीय सेना प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी अभियान में एके-47, दो मैगजीन और कुछ हथगोले बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों और जम्मू पुलिस से मिला खुफिया जानकारी से पता चला है कि आतंकी बालाकोट सेक्टर से नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश में है. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकियों के शव बरामद नहीं हो पाए है. उनके शव सरहद के पार पड़े हुए है. बता दें कि पुंछ में इस महीने में ये घुसपैठ की दूसरी कोशिश थी.
जम्मू स्थित सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इनपुट मिलने के बाद एलओसी पर चौकसी बढ़ा दी गई. इसके बाद सुबह घने कोहरे का लाभ उठाते हुए आतंकियों का एक दल बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा को पार करने का प्रयास करते हुए देखा गया. बॉर्डर के पास पहुंचते ही सेना ने फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी में एक आतंकी एलओसी के पास गिर गया और अन्य कुछ दूरी पर गिरा. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, दो आतंकी घायल हो गए थे और बॉर्डर क्रॉस करने में कामयाब रहे. लेकिन बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया.