Jammu & Kashmir News : कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर जारी, रात से हो रही फायरिंग
Encounter In Jammu & Kashmir : कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि कुलगाम जिले के हादीगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. यह एनकाउंटर आज सुबह भी जारी है.
Kulgam Encounter : जम्मू और कश्मीर में हमेशा आतंकी गतिविधि देखने को मिलती है. सेना के जवान इन आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देते नजर आते हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. बुधावार 3 जनवरी को जिले में यह एनकाउंटर शुरू हुआ है. स्थानीय पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ मिलकर आतंक-विरोधी अभियान चला रहे हैं. जानकारी के अनुसार हादीगाम इलाके में अभी भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
नापाक इरादों से घुसपैठ
सर्दियों में अपनी हरकत से बाज नहीं आने वाले आतंकियों ने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए राज्य में घुसपैठ शुरू कर दी है. इस बारे में कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मी़डिया पोस्ट में कहा कि कुलगाम जिले के हादीगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. आतंकियों के खिलाफ कुलगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ अभियान चला रहे हैं. रात 10.30 बजे कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पोस्ट किया. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये एनकाउंटर अभी भी चल रहा है.
Encounter has started at Hadigam area of Kulgam district.
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) January 3, 2024
Kulgam Police ,Army and crpf are on the job. Further details shall follow.
आतंक के खिलाफ सेना का कदम
भारतीय सेना जम्मू और कश्मीर में आतंक के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चला रही है. सेना के जवान आतंकियों के साथ-साथ उनकी सहायता करने वालों पर भी निगरानी रख रही है. बुधवार को गैरकानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम के तहत आतंकवाद के एक अरोपी की अचव संपत्ति कुर्क की गई. लतीफ काम्बे के शख्स की 10 मरला भूमि को जब्त किया गया. वह श्रीनगर की जेल में है और उसके खिलाफ मामले की सुनाई चल रही है. सेना के जवान आतंकी गतिविधियों के शक में कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों में तुरंत कार्रवाई कर रहे हैं.