Jammu Kashmir News: बारामूला में एक आतंकी ढेर, भारी मात्रा में खतरनाक हथियार बरामद

Jammu Kashmir News: घाटी में एक बार फिर से अशांति बढ़ने लगी है. रविवार को बारामुला जिले में भारतीय सेना ने एक आतंकी घुसपैठ को नाकाम कर दिया. इस मुठभेड़ में एक भारी हथियारों से लैस आतंकवादी को मार गिराया गया. उसके पास से हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Jammu Kashmir News: घाटी में एक बार फिर से अशांति बढ़ने लगी है. रविवार को बारामुला जिले में भारतीय सेना ने एक आतंकी घुसपैठ को नाकाम कर दिया. इस मुठभेड़ में एक भारी हथियारों से लैस आतंकवादी को मार गिराया गया. उसके पास से हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई है.

चिनार कोर ने एक पोस्ट में बताया कि एक संयुक्त टीम ने इस आतंकवादी को मार गिराया. मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल, दो एके मैगजीन, 57 एके राउंड, दो पिस्तौल, तीन पिस्तौल मैगजीन और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. क्षेत्र की तलाशी अभी भी जारी है. इस ऑपरेशन को "ऑपरेशन रॉक" नाम दिया गया है.

गांदरबल में आतंकवादी हमला

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हाल ही में एक कायराना आतंकी हमले में 7 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में एक स्थानीय डॉक्टर और टनल पर काम करने वाले 6 कर्मचारी शामिल हैं. इनमें से पांच लोग गैर-स्थानीय हैं, जिनमें 2 अधिकारी और 3 श्रमिक शामिल हैं.

सर्च ऑपरेशन शुरू

इस हमले में 5 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) भेजा गया है. यह हमला गांदरबल जिले के सोनमर्ग में हुआ. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

हमले में 7 लोगों की मौत

अटैक को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश जारी है. इस हमले में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, यह हमला रात करीब 8.30 बजे हुआ, जब सभी कर्मचारी खाना खाने के लिए मेस में जमा हुए थे.

calender
21 October 2024, 09:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो