भारत के लालों का कमाल: 24 घंटे में 3 वारदात, मारे गए दो आतंकी; घाटी में ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir News: घाटी की शांति आतंकियों के आंखों में लगातार चुभ रही है. पिछले 24 घंटे में तीन स्थानों पर वारदात हुए हैं. इसमें दो जगहों पर जवानों ने मोर्चा संभाला और 2 आतंकियों को मार गिराया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Jammu Kashmir News: हाल के दिनों में कश्मीर घाटी में आतंकवादी हमलों में बढ़ोतरी हुई है. एक माह पहले केंद्र शासित प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद से यह घाटी में पांचवां हमला था. पिछले 24 घंटे की बात करें तो घाटी में 3 स्थानों पर आतंकियों ने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है. इसमें से एक स्थान पर 2 गैर कश्मीरियों को निशाना बनाया गया है. 2 स्थानों पर हमारे जवानों ने मोर्चा संभाल लिया और 2 आतंकियों को मार गिराया है. हालांकि, अभी एक जगह मुठभेड़ चल रही है. वहीं सभी जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

हमले की निंदा करते हुए उमर अब्दुल्ला, फारूक अब्दुल्ला समेत अन्य नेताओं ने इसे कायरता करार दिया. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह महदी ने सवाल उठाया कि चुनावों के बाद इन हमलों में अचानक से बढ़ोतरी क्यों हो रही है.

दो आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के शांगस-लारनू इलाके के हल्कन गली के पास शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें से एक विदेशी और दूसरा स्थानीय बताया जा रहा है. हालांकि, अभी तक उनकी संगठन से संबद्धता की पुष्टि नहीं हुई है.

खानयार में भी जारी है मुठभेड़

श्रीनगर के खानयार इलाके में भी एक अन्य मुठभेड़ जारी है. अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल किसी भी पक्ष से हताहतों की कोई सूचना नहीं है. कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. श्रीनगर के खानयार इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं.

बडगाम में यूपी के दो मजदूर घायल

शनिवार की मुठभेड़ से एक दिन पहले, जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों ने दो मजदूरों पर हमला किया. उत्तर प्रदेश के रहने वाले सुफ़ियान और उस्मान इस हमले में घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है.

बांदीपोरा में भी हुई मुठभेड़

इससे पहले, शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. चिन्नार कोर ने सोशल मीडिया पर बताया कि संदिग्ध गतिविधियों के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं 29 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के अखनूर में भी सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. यह मुठभेड़ एक सेना के काफिले पर हमले के बाद हुई थी.

calender
02 November 2024, 02:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो