Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश, सेना के ऑपरेशन में एक आतंकी ढेर
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश की गई. सेना और पुलिस के ऑपरेशन में एक आतंकी मारा गया.
हाइलाइट
- घुसपैठ की कोशिश में मारा गया एक आतंकी
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 6 अगस्त को सेना और पुलिस ने ज्वाइट ऑपरेशन किया. जिसमें घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को मार गिराया. ये ऑपरेशन सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने मिलकर किया. ये एनकाउमटर कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में हुआ. इसके साथ ही सेना ने घुसपैठिए के पास से कुछ हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
#WATCH | ADGP Jammu, Mukesh Singh says, "One terrorist has been killed. He is yet to be identified but as per his belongings, it can be said that he is a Pakistani terrorist. The encounter is still underway. Another terrorist is suspected to be present. His bag has been recovered… https://t.co/ntEdZlaFDl pic.twitter.com/hdgab6uxBs
— ANI (@ANI) August 6, 2023
जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह के अनुसार, "एक आतंकवादी मारा गया है. अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है लेकिन उसके सामान को देखकर कहा जा सकता है कि वह एक पाकिस्तानी आतंकवादी है. मुठभेड़ अभी भी जारी है. इसके साथ ही एक और आतंकी के मौजूद होने की आशंका है. आतंकी का बैग बरामद कर लिया गया है जिसमें से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है. उसके पास से अब तक एक AK47, 2 पिस्तौल, मैगजीन, गोला-बारूद, नकदी और अन्य सामग्री जब्त की गई है.''
कुलगाम में तीन जवान हुए शहीद
बीते दिन कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीएएफएफ ने ली. पीएएफएफ इस हमले को अनुच्छेद 370 खत्म करने का बदला बताया. सेना को आतंकियों के होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस और सेना ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया. ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ हुई जिसमें सेना के तीन जवान ज़ख्मी हो गए थे. जिनकी इलाज को दौरान ही अस्पताल में मौत हो गई थी.