Jammu Kashmir: जम्मू- कश्मीर के अगले राज्यपाल होंगे गुलाम नबी आजाद? पूर्व CM ने सस्पेंश को किया दूर

Jammu-Kashmir: जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने रविवार 1 अक्टूबर को उनके जम्मू- कश्मीर का अगला उपराज्यपाल बनने की अफवाहों को खारिज कर दिया है..

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Jammu-Kashmir: जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने रविवार 1 अक्टूबर को उनके जम्मू- कश्मीर का अगला उपराज्यपाल बनने की अफवाहों को खारिज कर दिया है. इस बीच गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वह इस पद लिए स्पष्ट रूप से मना करा कर दिया है और कहा कि मै इच्छुक नहीं हूं. 

आगे कांग्रेस के पूर्व नेता ने कहा कि, उन्हें किसी रोजगार की तलाश नहीं है बल्कि जम्मू कश्मीर के लोगों की सेवा करना चाहते है, दरअसल जम्मू कश्मीर में ऐसी अफवाह है कि गुलाम नबी आजाद को राज्य के अगला उपराज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है. 

कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा क‍ि मैं लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे फैल रही अफवाहों पर बिल्कुल भी भरोसा न करें. 

आगे उन्होंने कहा कि मैं (जम्मू कश्मीर) रोजगार की तलाश में नहीं आया हूं. यहां के लोगों की सेवा करना चाहता हूं और कर रहा हूं. यहां अब नयी अफवाह है कि गुलाम नबी आजाद अगले उपराज्यपाल बनने जा रहे हैं.  साथ ही बता दें कि, आजाद ने पिछले साल कांग्रेस से अलग होने के बाद डीपीएपी बनाई थी.

calender
01 October 2023, 09:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो