Jammu And Kashmir : जम्मू और कश्मीर में आए दिन आतंकी हमले की खबरें सामने आती हैं. गुरुवार को पुंछ में सैन्य वाहनों पर आतंकी हमला हुआ. शुक्रवार को इस घटना के बाद सेना, पुलिस व अन्य सुरक्षाबलों का हमलावर आतंकियों की तलाश में व्यापक अभियान चला रही है. जिसके तहत जंगल का चप्पा-चप्पा खंगाल जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियों ने शक के आधार पर वारदात स्थल के आसपास से 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं NIA की टीम मौके स्थल पर पहुंची और उसने सुबूत जुटाने के साथ जांच शुरू कर दी.
पुंछ में सेना की 16वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आरआर स्वैन ने सैन्य व पुलिस अधिकारियों के साथ हालात का जायजा लिया. गुरुवार को उन्होंने बताया कि बफ्लियाज के टोपा पीर क्षेत्र में आतंकियों ने गश्त पर निकले सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था. इस दौरान चार जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य जवान गंभीर रुप से घायल हो गए थे.
हमले के बाद आतंकी डेरा की गली-बफ्लियाज मार्ग पर घने जंगल में भाग निकले थे. इसलिए शुक्रवार को इस जंगल में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. टीम ने सबूत जुटाने के बाद सेना व पुलिस के अधिकारियों के साथ इस हमले को लेकर चर्चा भी की. देर शाम टीम घटनास्थल से निकल कर सुरनकोट पहुंची. बता दें डेरा की गली और बफ्लियाज का जंगल काफी घना है और 10 से 12 किलोमीटर तक फैला हुआ है. First Updated : Saturday, 23 December 2023