Jammu weather: भीषण गर्मी से मिली लोगों को राहत तो कई सड़कों पर भरा पानी, जानें आने वाले दिनों में मौसम का हाल

Jammu weather: जम्मू कश्मीर में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी ने लोगों को काफी परेशान कर रखा था. दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में लोग भीषण गर्मी के कारण परेशान थे.

Jammu weather: जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में लोग भीषण गर्मी के कारण परेशान थे ऐसे में लोगों को दो दिनों से काफी राहत मिल रही है लेकिन जम्मू के नीचले इलाकों में पानी जमा होने लगा. जिससे लोगों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.जम्मू कश्मीर में कल घंटों तक झमाझम बारिश होती रही जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस से कल शाम राहत मिली लेकिन इस बीच जहां पर सड़कें नीची पड़ रही है वहां पर काफी पानी भर चुका है.

सड़कों पर हुआ जमा पानी 

बारिश के चलते जम्मू कश्मीर के लोगों ने बाजार भी जल्दी बंद कर दिया. वहां के कई निचले क्षेत्रों में भी पानी भर गया. शहर की सड़कें भी पानी ले लबालब भर गई थी. इसके साथ ही कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई. नालियों का पानी ओवरफ्लो करके बाहर आ गया. फ्लाईओवर पर भी कई जगह इतना पानी जमा हो गया था कि वहां से दो और चार पहिया वाली गाड़ियों का गुजरना भी मुश्किल हो गया था.

कितना पहुंचा तापमान?

जम्मू कश्मीर में सुबह के समय कई इलाकों में भी बारिश देखी गई जिसके चलते सूर्य देव के सिर पर आने तक मौसम राहत भरा रहा. गुरुवार को जम्मू कश्मीर का तापमान 34.5 जबकि न्यूनतम 25.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. इसके अलावा श्रीनगर में भी तापमान में भी बढ़ोतरी देखी गई है. वहां का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुचा. 

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर और उसके आस-पास इलाकों में अधिकतर समय आंशिक बादल छाए रहेंगे. भारी वर्षा की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास रहेगा बीत-बीच में हल्की बारिश भी देखी जा सकती है.

calender
10 August 2023, 06:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो