Jamtara News: कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने की शिव मंदिर में की पूजा, दिया अनोखा संदेश

Irfan Ansari News: जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने महाशिवरात्रि के मौके पर शिव मंदिर में पूजा की. उन्होंने कहा कि शिव में शक्ति है, सबको शक्ति प्रदान करें और सबका मंगल हो.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Maha Shivratri 2024: आज देशभर में महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. महादेव को प्रसन्न करने के लिए नेता से लेकर अभिनेता ने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इस शुभ दिन पर हमेशा अपने बयानों और कार्यकलापों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी शिवरात्रि को जामताड़ा में शिव मंदिर में पूजा करते हुए दिखे. उन्होंने महादेव से खुशहाल जीवन की प्रार्थना की. इरफान अंसारी नवरात्र के मौके पर भगवा रंग के साथ नजर आते हैं.

पूजा के बाद दिया बयान

इरफान अंसारी ने आज सुबह जामताड़ा में नारायणपुर रोड स्थित शिव मंदिर भगवान भोलेनाथ की पूजा की. उन्होंने शिव मंदिर में जाकर विधिवत रूप से बाबा भोले को जल अर्पण किया और तिलक लगाया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. अंसारी ने कहा कि बाबा भोले की पूजा कर मन को मिलती है शांति. अंसारी ने महाशिवरात्रि पर उपवास भी रखा है. साथ ही उन्होंने महादेव से सबको शक्ति प्रदान करने की मंगल कामना की. विधायक ने शिव की महिमा को अपरंपार बताया और कहा कि शिव में शक्ति है, सबको शक्ति प्रदान करें और सबका मंगल हो.

अंसारी ने भाजपा को दी नसीहत

इरफान अंसारी ने कहा कि महाशिवरात्रि में उपवास भी रखते हैं ताकि धर्म के प्रति समर्पण हो, जो दिखाना चाहिए. उन्होंने बीजेपी वालों पर धर्म के नाम पर भाईचारा बिगाड़ने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें ढ़ोंगी बताया. विधायक ने कहा कि भाजपा वालों को रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के धर्म के प्रति समर्पण भाव दिखाते हुए रोजा रखनें की नसीहत दी. जिससे समाज में अच्छा मैसेज जाएगा.

calender
08 March 2024, 02:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो