Janmashtami 2023: जन्माष्टमी को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल बना हुआ है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कई मंदिरों में जन्माष्टमी के खास मौके पर श्रद्धालुओं के लिए अनेक प्रकार की व्यवस्था की गई हैं जिससे दूर-दूर से आ रहे लोगों को किसी भी तरह की कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े. हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर मे पहुंचते हैं. जिसके लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर यह इंतजाम किए गए हैं. ताकि यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो पाएं.
गुरुवार रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर स्थित भागवत भवन में लाला के श्रीविग्रेह का दूध-दही से अभिषेक किया जायेगा . इस पल को आंखों से निहारने के लिए लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचते हैं. बुधवार को दोपहर बाद जन्मास्थान के आसपास की सड़कों पर केवल और केवल आस्थावान ही दिखाई दिया .
दस लाख के आसापास यहां पर हर साल श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है. आज पूरी दुनिया भगवान श्रीकृष्ण के रंग में रंग रही है. लोग इस त्योहार को काफी धूम-धाम के साथ मनाते हैं साथ ही श्रीकृष्ण के हर एक मंदिर में आज आपको हजारों और लाखों संख्या में श्रद्धालु नजर आयेंगे.
नोएडा के सेक्टर 33 में स्थिति इस्कॉन मंदिर प्रबंधन ने बताया कि 7 सितंबर यानी आज के दिन मंदिर को काफी अच्छा सजाया जाता है. साथ ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाई जाती है. राधाकुंज दास ने बताया कि हर साल 7 से 8 लाख लोग यहां पर जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के ले आते हैं. आज के दिन हर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद होती है. इसके साथ ही नोएडा के इस्कॉन मंदिर में तमाम तरह के बैरिकेड लगाए गए हैं. ताकि श्रद्धालु आसानी से मंदिर में आ सकें. और भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आनंद ले सकें. First Updated : Thursday, 07 September 2023