अब हर भारतीय स्टूडेंट को ID दिखाकर, मिलेगा इस देश का वीजा, पढ़ें पूरी जानकारी
Japan Study Visa: अब जापान से हर भारतीय छात्रों को मिलेगा वीजा बस करना होगा ये काम तो आइए जानते है पूरी जानकारी..
Japan Study Visa: अब जापान से भारत के सभी छात्रों को लेकर एक खबर सामने आई है जिसमें जापानी राजदूत हिरोशी एफ सुजुकी ने इंडियन स्टेडेंट्स को एशियाई देश में पढ़ाई और काम करने के लिए जापान में इनवाइट किया है. उन्होंने यह संदेश जापनी यूट्यूबर मेयो सैन के साथ एक इंटरव्यू में भेजा. जबकि इंटरव्यू भारत की लाइफस्टाइल पर फोकस था, राजदूत के पास इंडियन स्टूडेंट्स के लिए एक विशेष मैसेज था.
इस मैसेज में कहा गया है कि खासतौर पर भारत के युवा पढ़ने और काम करने के लिए जापान जा सकते है और यदि छात्र है तो वीजा प्राप्त करना बहुत आसान है. इस वीडियो में कहा कि यदि आप एक छात्र हैं तो आपको बस अपना अपना स्टूडेंट ID दिखाना होगा. मै युवा भारतीय लोगों को स्किल टेस्ट और नौकरी के मौके प्राप्त करने के लिए जापाना जाने के लिए मोटिवेट कर रहा हूं."
साल 2022 में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 1302 भारतीय छात्र हायर स्टडीज के लिए जापान में उपस्थित थे. वहीं अगर 2019 की बात करे तो 1761 छात्र, 2020 में 552 छात्र और 2021 में 193 भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे थे. 2020 और 2021 में संख्या में गिरावट यह कोविड महामारी के कारण हो सकती है. हालांकि, स्टूडेंट्स की संख्या 2019 में 1761 से घटकर 2022 में 1302 हो गई.
खबर अपडेट की जा रही है...