Israel-Hamas War: ग़ज़ा पर बमबारी को लेकर जावेद अख़्तर की प्रतिक्रिय, कहा- 'इजराइल के बयान को सुन रही है दुनिया'
Javed Akhtar: हमास और इजरायल के बीच जारी संघर्ष रूकने का नाम नहीं ले रहा है. इस युद्ध में कई लोगों को अपनी जानें गवानी पड़ी. वहीं कई लोगों ने अपनों को खो दिया. इजराइल और हमास लगातार एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं.
Javed Akhtar On Israel-Hamas War: हमास और इजरायल के बीच जारी संघर्ष रूकने का नाम नहीं ले रहा है. इस युद्ध में कई लोगों को अपनी जानें गवानी पड़ी. वहीं कई लोगों ने अपनों को खो दिया. इजराइल और हमास लगातार एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं. इस बीच संगीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने एक बड़ा बयान दिया है. जावेद अख़्तर ने कहा कि इजराइल ग़जा पर बमबारी हिरोशिमा और नागासाकी पर हुए परमाणु हमले का उदाहरण देकर सही ठहराने की कोशिश कर रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा कि, तो अब इजराइल हिरोशिमा और नागासाकी का उदाहरण देकर गाजा के असहाय नागरिकों पर अंधाधुंध बमबारी को सही ठहरा रहा है और तथाकथित सभ्य दुनिया सुन रही है. ये वही लोग हैं जो हमें मानवाधिकार सिखाते हैं.
'इजरायली हमले में ग़ज़ा के 8500 लोगों की मौत'
गौरतलब है कि सात अक्टूबर को इसराइल पर हमास ने हमला किया था. इसके बाद इसराइल ने ग़ज़ा पर लगातार बमबारी की है. हमास संचालित ग़जा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इसराइल के हमले में अब तक ग़ज़ा में 8,500 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.
So now Israel is justifying its indiscriminate round the clock bombing on helpless civilians of Gaza by giving example of Hiroshima and Nagasaki . !!! .. and the so-called civilised world is listening . They are the same people who teach us human rights .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) November 1, 2023
इजरायल का अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध शुरू
ग़ज़ा पर लगातार बमबारी कर रहे इजरायल का अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध बढ़ना शुरू हो गया है. बोलीविया ने मंगलवार को इजरायल के साथ अपने राजनयिक संबंध तोड़ने का ऐलान कर दिया. दूसरी तरफ गाजा पर हमलों के विरोध में कोलंबिया और चिली ने इजराइल में अपने राजदूतों को परामर्श के लिए वापस बुला लिया.