Israel-Hamas War: ग़ज़ा पर बमबारी को लेकर जावेद अख़्तर की प्रतिक्रिय, कहा- 'इजराइल के बयान को सुन रही है दुनिया'

Javed Akhtar: हमास और इजरायल के बीच जारी संघर्ष रूकने का नाम नहीं ले रहा है. इस युद्ध में कई लोगों को अपनी जानें गवानी पड़ी. वहीं कई लोगों ने अपनों को खो दिया. इजराइल और हमास लगातार एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Javed Akhtar On Israel-Hamas War: हमास और इजरायल के बीच जारी संघर्ष रूकने का नाम नहीं ले रहा है. इस युद्ध में कई लोगों को अपनी जानें गवानी पड़ी. वहीं कई लोगों ने अपनों को खो दिया. इजराइल और हमास लगातार एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं. इस बीच संगीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने एक बड़ा बयान दिया है. जावेद अख़्तर ने कहा कि इजराइल ग़जा पर बमबारी हिरोशिमा और नागासाकी पर हुए परमाणु हमले का उदाहरण देकर सही ठहराने की कोशिश कर रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा कि, तो अब इजराइल हिरोशिमा और नागासाकी का उदाहरण देकर गाजा के असहाय नागरिकों पर अंधाधुंध बमबारी को सही ठहरा रहा है और तथाकथित सभ्य दुनिया सुन रही है. ये वही लोग हैं जो हमें मानवाधिकार सिखाते हैं.

'इजरायली हमले में ग़ज़ा के 8500 लोगों की मौत'

गौरतलब है कि सात अक्टूबर को इसराइल पर हमास ने हमला किया था. इसके बाद इसराइल ने ग़ज़ा पर लगातार बमबारी की है. हमास संचालित ग़जा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इसराइल के हमले में अब तक ग़ज़ा में 8,500 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

इजरायल का अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध शुरू

ग़ज़ा पर लगातार बमबारी कर रहे इजरायल का अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध बढ़ना शुरू हो गया है. बोलीविया ने मंगलवार को इजरायल के साथ अपने राजनयिक संबंध तोड़ने का ऐलान कर दिया. दूसरी तरफ गाजा पर हमलों के विरोध में कोलंबिया और चिली ने  इजराइल में अपने राजदूतों को परामर्श के लिए वापस बुला लिया.

calender
01 November 2023, 04:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो