Lok Sabha 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले NDA में शामिल हुई JDS, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की घोषणा

Lok Sabha 2024: गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई एक बैठक के दौरान जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. इस दौरान तीनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव को देखते हुए कर्नाटक में सीट शेयरिंग के मुद्दे को लेकर चर्चा की गई.

calender

JDS Join NDA : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी कि (एनडीए) अपने विस्तार को लेकर काफी दमखम के साथ जुट गई है. इसी कड़ी में आज कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पार्टी जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) एनडीए में शामिल हो गई है. 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई एक बैठक के दौरान जनता दल सेक्युलर (JDS) के नेता एचडी कुमारस्वामी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. इस दौरान तीनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव को देखते हुए कर्नाटक में सीट शेयरिंग के मुद्दे को लेकर चर्चा की गई.

बीजेपी अध्यक्ष जेप्पी नड्डा ने की घोषणा

गृह मंत्री के आवास पर हुए इस बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा करते हुए कहा कि, जेडीएस राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, ''कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से गृह मंत्री अमित शाह की मौजदूगी में मुलाकात की. मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि जेडीएस ने एनडीए में शामिल होने का फैसला लिया है.'' 

नड्डा ने आगे लिखा कि हम एनडीए में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं. यह एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण नए इंडिया, मजबूत भारत को और मजबूत करेगा. उन्होंने मुलाकात की फोटो भी शेयर की है. 

इस गठबंधन से कांग्रेस को चुनौती

आपको बता दें कि मौजूदा वक्त में कर्नाटक की सत्ता में कांग्रेस बनी हुई है. इसी साल के मई में हुए विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस 135 सीटों पर जीतने में सफर रही. जिसके बाद बीजेपी को राज्य की सत्ता से जाना पड़ा. इस चुनाव में बीजेपी को 66 और जेडीएस को 19 सीटों पर जीत मिली थी.

ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह गठबंधन काफी अहम माना जा रहा है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी कुल 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस और जेडीएस को एक-एक सीट पर जीत मिली थी. राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीट हैं.  First Updated : Friday, 22 September 2023