JDU नेता अजय आलोक ने भाजपा का दामन थामा, दिल्ली में ली सदस्यता

बिहार के सीएम नितीश कुमार को अजय आलोक ने झटका दिया है, जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक (Ajay Alok) ने आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दमन थाम लिया है।

हाइलाइट

  • JDU नेता अजय आलोक ने भाजपा का दामन थामा, दिल्ली में ली सदस्यता

Ajay Alok Join BJP: बिहार के सीएम नीतीश कुमार को अजय आलोक ने झटका दिया है, जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक (Ajay Alok) ने आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दमन थाम लिया है। अजय आलोक जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुके हैं। दिल्ली बीजेपी हेड क्वार्टर में उन्हें केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई।

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद आलोक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी उन नीतियों की तारीफ करते हुए कहा की पूरे देश को प्रेरणा मिली है। उन्होंने आगे कहा कि "यह बहुत कुछ कहने का दिन नहीं है। यह पार्टी गरीबों और वंचितों के कल्याण के लिए काम करती है और अगर मैं मोदी मिशन में 1% भी योगदान दे सका तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी। 

समारोह में अश्विनी वैष्णव ने आलोक की जमकर तारीफ की

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "उन्होंने एक विचार प्रक्रिया को विकसित करने में महान योगदान दिया है, वह एक पेशेवर हैं और पार्टी उन लोगों के साथ काम करने के लिए तैयार है जो राष्ट्र को पहले रखने में विश्वास करते हैं, जो गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं और विकास को तीर्थ यात्रा मानते हैं।"

उल्लेखनीय है कि पिछले साल यानी जून 2022 में जेडीयू ने अजय आलोक समेत चार नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। इस बीच आरसीपी सिंह की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू नेतृत्व के साथ तनातनी चल रही थी और अजय आलोक उनके समर्थन में बयानबाजी कर रहे थे।
 

calender
28 April 2023, 02:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो