score Card

JEE Mains 2025 Result Out: जारी हुआ JEE Mains Session 2 का रिजल्ट, ऐसे देखें अपना स्कोरकार्ड

NTA ने JEE Mains Session 2 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षार्थी अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं. इस बार 24 छात्रों ने पेपर 1 में 100 परसेंटाइल स्कोर किया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

JEE Mains 2025 Result Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार, 19 अप्रैल को जेईई मेन 2025 सत्र 2 का परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है. जिन छात्रों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपना स्कोरकार्ड NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

जेईई मेन 2025 सत्र 2 की परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. इस बार का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है. एनटीए के अनुसार, पेपर 1 में कुल 24 छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है, जो कि एक शानदार उपलब्धि है. एनटीए ने स्पष्ट किया है कि जेईई मेन 2025 के परिणामों की रीचेकिंग या पुनर्मूल्यांकन की कोई सुविधा नहीं है.

ऐसे करें चेक रिजल्ट 

आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपने परिणाम देख सकते हैं:

  1. आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  2. Session 2 Scorecard लिंक पर क्लिक करें.

  3. आवेदन संख्या और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें.

  4. अपना स्कोर देखें और भविष्य के लिए परिणाम डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.

रिजल्ट देखने के लिए जरूरी क्रेडेंशियल्स

छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए निम्नलिखित जानकारियों की आवश्यकता होगी:

  • जेईई मेन 2025 आवेदन संख्या

  • पासवर्ड या जन्मतिथि

एनटीए कैसे करता है स्कोर की गणना?

  1. एनटीए द्वारा स्कोर की गणना अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त वास्तविक (रॉ) अंकों के आधार पर की जाती है. यदि कोई प्रश्न हटाया गया हो, तो सभी उम्मीदवारों को उस प्रश्न के लिए पूर्ण अंक प्रदान किए जाते हैं.

  2. इस साल दो प्रश्न हटाए गए एक घरेलू परीक्षा (3 अप्रैल, शिफ्ट 1) से और एक अंतरराष्ट्रीय परीक्षा (2 अप्रैल, शिफ्ट 1) से.

  3. फाइनल स्कोर में तीनों विषयों गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान के अंक शामिल होंगे. यह स्कोर पेपर 1 परीक्षा के कुल अंकों के साथ होगा.

ऑल इंडिया रैंक (AIR) कैसे तय होगी?

  • जेईई मेन 2025 की ऑल इंडिया रैंक दोनों सत्रों जनवरी और अप्रैल के प्रदर्शन के आधार पर तय की जाएगी.

  • जो उम्मीदवार दोनों सत्रों में शामिल हुए हैं, उनके सर्वश्रेष्ठ स्कोर को अंतिम मेरिट लिस्ट और AIR तय करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

जेईई 2025 टॉपर्स

  1. Gen-EWS – वंगला अजय रेड्डी, तेलंगाना

  2. OBC-NCL – दक्ष, दिल्ली

  3. SC – श्रेयस लोहिया, उत्तर प्रदेश

  4. ST – पार्थ सहर, राजस्थान

  5. PwBD – हर्षल गुप्ता, छत्तीसगढ़

calender
19 April 2025, 10:00 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag