झाड़ू वाला ही दारू वाला है...मनोज तिवारी का केजरीवाल पर निशान, कहा- "झूठ और लूट पर टिकी है आप सरकार''
Manoj Tiwari on Arvind Kejriwal:दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान आज हो चुका है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है जिसमें बताया है कि 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. इस बीच भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि झाड़ू वाला ही दारू वाला है.
Manoj Tiwari on Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब महज कुछ ही समय बचा है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. आम आदमी पार्टी (आप) जहां दोबारा सत्ता में आने का दावा कर रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसे चुनौती देने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपनी रणनीति तैयार कर रही हैं. आम आदमी पार्टी अपनी उपलब्धियों को गिनाने में लगी है, तो भाजपा सरकार की खामियों को उजागर करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही.
इसी बीच भाजपा सांसद मनोज तिवारी का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर तीखा हमला बोला है.
"झाड़ू वाला ही दारू वाला है"- मनोज तिवारी
भाजपा नेता मनोज तिवारी ने आप सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है. जहां भी मैं जाता हूं, वहां के लोग आप के खिलाफ नारे लगाते हैं. हाल ही में मैंने लोगों को यह गीत गाते हुए सुना, 'झूठ बोलने में न हिचकता, मन का काला है, ये झाड़ू वाला ही दारू वाला है.' दिल्ली के लोग अब आप को हटाकर भाजपा को सत्ता में देखना चाहते हैं."
जनता बदलाव चाहती है - मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के लोग आप सरकार से तंग आ चुके हैं. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार झूठे वादों और लूट पर टिकी है. उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल और उनका गिरोह दिल्ली को लूटने, शराब घोटाले में शामिल होने, बुजुर्गों की पेंशन रोकने और प्रदूषण बढ़ाने का काम कर रहा है. लेकिन अब जनता उन्हें सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है."
"आपदा को हटाएंगे, भाजपा को लाएंगे"
मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा दिल्ली को एक बेहतर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बनाना चाहती है. "दिल्ली की जनता झूठी और बेईमान सरकार को हटाकर भाजपा को मौका देना चाहती है. हम दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और सर्वश्रेष्ठ राजधानी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं."
"झूठ और लूट पर टिकी है आप सरकार"
इससे पहले भी मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह सरकार झूठ और लूट पर चल रही है. उन्होंने आप पर दिल्ली के लोगों को "मौत परोसने" का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा का उद्देश्य दिल्लीवासियों को "जीवन" देना है.