Jharkhand: गिरिडीह में यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 25 के डूबने की आशंका 

रांची से गिरिडीह जा रही यात्रियों से भरी बस नदी में गिर गई है. बताया जा रहा है कि बस में कुल 30 लोग सवार थे.

Akshay Singh
Akshay Singh

Jharkhand: शनिवार रात करीब 10 बजे के आसपास झारखंड में एक भीषण दुर्घटना हुई. खबर मिल रही है कि रांची से गिरिडीह जा रही यात्रियों से भरी बस नदी में गिर गई है. बताया जा रहा है कि बस में कुल 30 लोग सवार थे. गिरिडीह में यह हादसा हुआ है जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोग राहत-बचाव कार्य में लगे हुए हैं. घटना की खबर पाते ही गिरडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक शर्मा मौजूद हैं. 

आशंका जताई जा रही है कि इसमें 25 लोग डूबे हो सकते हैं. फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बताया जा रहा है कि बस रांची से गिरिडीह जा रही थी तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. दुर्घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में अफतरा फैल गई. स्थानीय लोगों ने मोर्चा संभाला और फिर पुलिस ने पहुंचकर राहत बचाव कार्य शूरू कर दिया है. 

खबर मिल रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी घटनास्थल के लिए निकल चुके हैं. उन्होंने खुद इस बात की सूचना दी. बताया जा रहा है कि बस कि रफ्तार कुछ ज्यादा थी इसलिए ये हादसा हुआ. 

झारखंड के मुख्यमंत्री ने भी इस घटना पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए शोक जताया और राहत बचाव कार्य की जानकारी दी. 

calender
05 August 2023, 11:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो