टारगेट में थी BJP, बिहारियों पर चल गया 'तीर', बांग्लादेशी घुसपैठियों पर क्या बोले हेमंत सोरेन?

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में कुछ महीनों के बाद विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं. इससे पहले राज्य में सियासी पारा हाई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख और प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. एक कार्यक्रम के दौरान वो BJP पर निशाना साधते-साधते बिहारियों पर निशाना साध गए. अब उनके बयान को लेकर उनके अपने राज्य के साथ ही बिहार में भी चर्चा होने लगी है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Jharkhand Assembly Election: राजनीति में नेता प्रतिद्वंदी को साधने के लिए बड़े तीखे और तंज भरे बयान देते हैं. हालांकि, कई बार इन बयानों का मतलब उनके लिए ही भारी पड़ जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ. उन्होंने प्रदेश में बढ़ती आबादी को लेकर BJP की ओर से आ रहे बयानों का काउंटर किया. इसी दौरान वो कुछ ऐसा बोल गए जो अब बिहारियों पर निशाने की तरह देखा जा रहा है. इस बयान के बाद प्रदेश में सियासत एक अलग ही एंगल पर चल रही है. BJP इस बयान को भुनाने के फिराक में हैं.

हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में हिस्सा ले रहे थे. इसी दौरा शुक्रवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ. इसी दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदेश की बदलती डेमोग्राफी को लेकर बड़ा बयान दे दिया. इसके बाद से हंगामा और अधिक बढ़ गया. अब सदन के बाहर इसपर चर्चा होने लगी है.

क्या था सोरेन का बयान

मामला कुछ ऐसा है कि हेमंत सोरेन सदन में राज्य की बदलती डेमोग्राफी और बांग्लादेशी घुसपैठ पर बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने रांची, जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो की बढ़ती जनसंख्या पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि  ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करते हैं. आप ही बताइए रांची, धनबाद और जमशेदपुर में आबादी किस कारण बढ़ गई है. ये घुसपैठियों, बांग्लादेशी की बात करते हैं. 

शुरू हुआ हमला

सोरेन के भाषण के बाद विपक्ष उन पर हमला साधने लगा है. बीजेपी प्रवक्ता अविनेश कुमार ने कहा कि उनके किचन कैबिनेट में कौन-कौन लोग शामिल हैं. उनको ये भी नहीं पता है. इनके इर्द-गिर्द बैठे लोगों की जानकरी भी उनके पास नहीं है और वो बिहारियों पर सवाल उठा रहे हैं.

शिल्पी नेहा तिर्की से जुड़ा बयान

सियासी गलियारों में CM हेमंत सोरेन के बयान को कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के बयान जोड़कर देखा जा रहा है. शिल्पी ने कहा था कि डेमोग्राफिक चेंज की बात करने वालों को रांची से शुरुआत करनी चाहिए. यहां के मूल आदिवासियों को धूल जैसे समेट दिया गया है. वो स्लम में पहुंच गए हैं. अब हेमंत सोरेन के बयान से बिहार और झारखंड में एक बार फिर उबाल आ सकता है.

calender
03 August 2024, 12:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो