हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथग्रहण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत इंडिया ब्लॉक के तमाम नेता मंच पर मौजूद नजर आए.
शपथ ग्रहण समारोह से पहले हेमंत सोरेन जेएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने माता-पिता का आशीर्वाद लिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण से पहले बाबा दिशोम गुरुजी और मां का आशीर्वाद लिया.
हेमंत सोरेन के बेटे नितिल सोरेन ने क्या कहा?
शपथग्रहण समारोह से पहले हेमंत सोरेन के बेटे नितिल सोरेन ने कहा, "मैं अपने पिता के शपथग्रहण को लेकर बहुत खुश हूं. हर कोई इसका गवाह बनने आया है. आदिवासियों से मैं कहना चाहूंगा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) आपके लिए काम कर रहा है. पूरे झारखंड के लिए काम कर रहा है.'
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को 56 सीटों पर मिली जीत
झारखंड में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में हेमंत सोरेन ने बीजेपी के गमलियल हेम्ब्रम को 39,791 वोटों के अंतर से हराकर बरहेट सीट पर जीत दर्ज की थी. JMM के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट हासिल करके अपना बहुमत बनाए रखा, जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को 24 सीटों पर जीत मिली. First Updated : Thursday, 28 November 2024