झारखंड में 28 नवंबर को शपथ ग्रहण, राज्यपाल के सामने हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा किया पेश

Jharkhand New Government: झारखंड में 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. राज्यपाल संतोष गंगवार से मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने मीडिया को जानकारी दी है. 

Jharkhand New Government: झारखंड के भीतर हुए विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है. चुनाव में बड़ी सफलता मिलने के बाद हेमंत सोरेन सरकार बनाने के लिए जुट गए हैं. सोरेन रविवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया.

दरअसल, झारखंड विधानसभा चुनाव में इसबार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने दो तिहाई बहुमत प्राप्त किया है. 81 विधानसभा सीटों  में से गठबंधन को 56 सीटें मिली हैं. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी को महज 24 सीटें मिली हैं. रविवार को हेमंत सोरेन राज्यपाल संतोष गंगवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दिया. इसके साथ ही नई सरकार बनाने के लिए विधायकों का समर्थन पत्र भी दिया. इस दौरान इंडिया गठबंधन के विधायक भी मौजूद रहे. 

सोरेन ने दिया इस्तीफा 

राज्यपाल से मिलने के बाद जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन ने कहा कि 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद के लिए झारखंड में शपथ ग्रहण समारोह होगा. सोरेने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफ दे दिया है. राज्यपाल ने हमें कार्यकारी सीएम बनाया है. गठबंधन सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के सामने दावा पेश किया गया है. इस दौरान कांग्रेस और आरजेडी प्रभारी भी मौजूद रहे. 

इंडिया गठबंधन की हुई बैठक

राज्यपाल से मिलने के पहले इंडिया गठबंधन के विधायकों की बैठक हुई थी, जिसमें हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया. कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि सभी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन को अपना नेता चुना है. शपथ ग्रहण की संभावित तिथि 28 नवंबर है. 

झारखंड के भीतर हुए इस चुनाव में बीजेपी भी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही थी, लेकिन झारखंड में हुई इंडिया गठबंधन की जीत ने बीजेपा का रथ रोक दिया है. जबकि महारष्ट्र के भीतर हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिला है.

calender
24 November 2024, 05:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो