झारखंडः अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में आज रांची बंद, हिरासत में लिए गए बीजेपी नेता

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल एक आरोपी को पिठोरिया से गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और बेहद दुखद है. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक हुई अधिकांश बड़ी घटनाओं को सुलझा लिया गया है. हत्या के विरोध में भाजपा और आजसू ने आज रांची बंद का आह्वान किया है. दोनों पार्टियों ने व्यापारियों और आम जनता से बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ बंद को सफल बनाने की अपील की है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार 26 फरवरी को दिनदहाड़े बीजेपी नेता अनिल महतो उर्फ ​​अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना कांके चौक पर हुई, जहां मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया. घटना के बाद भाजपा और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. इसके विरोध में दोनों दलों ने गुरुवार 27 मार्च को रांची बंद का आह्वान किया है और जनता से सहयोग की अपील की है.

आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद

बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल एक आरोपी को पिठोरिया से गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और बेहद दुखद है. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक हुई अधिकांश बड़ी घटनाओं को सुलझा लिया गया है और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

भाजपा और आजसू ने की रांची बंद अपील

हत्या के विरोध में भाजपा और आजसू ने आज रांची बंद का आह्वान किया है. दोनों पार्टियों ने व्यापारियों और आम जनता से बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ बंद को सफल बनाने की अपील की है.

बाबूलाल मरांडी ने सोरेन सरकार पर बोला हमला

घटना के बाद झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर निशाना साधा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. अपराधी बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों को निशाना बना रहे हैं. यह सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है.

मरांडी ने रिम्स अस्पताल जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "अनिल टाइगर जी की हत्या चौंकाने वाली है. राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है. मुख्यमंत्री को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए."

अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं

भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में एनडीए नेताओं द्वारा आहूत विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव को एहतियातन हिरासत में ले लिया. उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के बजाय शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे राजनीतिक नेताओं को पुलिस हिरासत में ले रही है. अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन सरकार शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को जेल भेज रही है! भाजपा नेता टाइगर अनिल महतो की हत्या के खिलाफ आवाज उठाने वाले कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है. यह लड़ाई अन्याय के खिलाफ है, जनता इस तानाशाही का जवाब देगी.

झामुमो ने मौत पर राजनीति का आरोप लगाया 

हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दावा किया कि अनिल टाइगर की मौत पर एनडीए राजनीति कर रही है. जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा कि उनकी हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है और इस कठिन समय में उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति मिले. लेकिन, इस कठिन समय में भी राजनीति करना समझ से परे है. हमें रांची पुलिस को उनकी तत्काल कार्रवाई और गिरफ्तारी के लिए धन्यवाद देना चाहिए. यह मामला जल्द ही सुलझ जाएगा. एनडीए द्वारा राजनीति क्यों की जा रही है? हमने आपका शासन देखा है, हमने आपके शासन के दौरान अपने कई नेताओं को खो दिया है.अब वे विपक्ष में हैं और कुछ भी कह रहे हैं.

calender
27 March 2025, 11:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो