Jharkhand Weather Update: झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया इन जिलों में अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Update: बंगाल की खाड़ी में लौटते हुए मानसून का असर दिखाई दे रहा है. एक दर्जन से अधिक राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

calender

Jharkhand Weather Update: झारखंड में पिछले कुछ दिनों ने बारिश थमी हुए थी लेकिन अब फिर से मानसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 6 अक्टूबर तक झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. तो वहीं यूपी के कई इलाकों में पिछले दो दिन से मौसम सुहावना बना हुआ है, शनिवार शाम को दिल्ली में हल्की बारिश देखी गई जिससे दिल्ली में अभी से ठंड का लोगों को अहसास होने लगा है.

शनिवार को देखी गई इन इलाकों  में बारिश

मौसम विभाग ने झारखंड सहित केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, असम, मेघालय, मणिपुर, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. इसके अलावा राजधानी में शनिवार की शाम झमाझम बारिश देखी गई थी.

मौसम विभाग के अनुसार 6 अक्टूबर तक पूरे झारखंड और उसके आप-पास इलाकों में भारी बारिश और तेज हवा साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 3 अक्टूबर तक झारखंड के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है तो वहीं चार से छह अक्टूबर तक भारी वर्षा की चेतावनी दी है.

6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार  रांची, रामगढ़, साहिबगंज, धनबाद, बोकारो, सराइकेला, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम और एक अक्टूबर को गुमला, खूंटी सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम जिला शामिल हैं. इन जिलों में शुक्रवार से मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा बताया है कि तेज बारिश के साथ-साथ आंधी तुफान आने की संभावना है.

शनिवार को रांची का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 6 अक्टूबर के बाद झारखंड में मौसम साफ रहेगा. हल्की झमाझम बारिश हो सकती है. First Updated : Sunday, 01 October 2023