Jharkhand: झारखंड के गिरीडीह में बस हादसा, नदी में गिरी बस, तीन लोगों की मौत
Jharkhand News: झारखंड के गिरडीह में एक बस पुल से नदी में गिर गई. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, और 24 लोग ज़ख़्मी हो गए.
हाइलाइट
- हादसे में 3 लोगों की मौत
- बस में सवार थे 30 यात्री
Jharkhand News: 5 अगस्त की रात को झारखंड के गिरडीह में बड़ा हादसा हुआ. एक बस पुल से नदी में गिर गई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और लगभग 24 लोग ज़ख्मी हो गए. मीडिया एजेंसी के अनुसार, हादसा 8.40 बजे गिरिडीह डुमरी रोड पर हुआ, बस रांची से गिरिडीह जा रही थी.
शनिवार की रात को झारखंड के गिरिडीह डुमरी रोड पर एक दुर्घटना हुई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग ज़ख्मी हो गए. अधिकारियों के मुताबिक, बस बेकाबू होकर पुल से नदी में जाकर गिरी. फिलहाल राहत और बचाव का काम चल रहा है. इसके साथ ही घायलों की अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Jharkhand | A bus carrying passengers fell into a river in Giridih. District administration has started the rescue operation. Giridih Deputy Commissioner has been instructed to expedite the rescue operation. All necessary medical facilities will be provided. The government is… pic.twitter.com/HssQsepBJ2
— ANI (@ANI) August 5, 2023
हेमंत सोरेन ने हादसे पर किया ट्वीट
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस हादसे पर ट्वीट करके दुख जताया. मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा कि ''दुखद समाचार मिला है कि रांची से गिरिडीह जा रही एक बस गिरिडीह में बराकर नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिला प्रशासन की ओर से बचाव कार्य किया जा रहा है."
दुर्घटना में तीन लोगों के निधन का दुःखद समाचार मिला है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 5, 2023
जिला प्रशासन द्वारा दुर्घटना में घायल हुए लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। मैं घायल हुए… https://t.co/SVbVcKB5cP
बचाव कार्य में हो तेज़ी
झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने बचाव कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होने कहा कि जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सभी ज़रूरी मेडिकल फैसिलिटी दी जाएंगी. सरकार की तरफ से पूरी कोशिश की जारी है.