Jharkhand News: झारखंड सरकार का कैबिनेट में विस्तार 8 फरवरी यानी गुरुवार को होना हैं. जानकारी के मुताबिक झारखंड में चंपाई सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार ने नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा. इसके लिए दोपहर 2:30 का वक्त निर्धारित किया गया है.
उल्लखनीय है कि 2 फरवरी को राजभवन में चंपई सोरेन ने सीएम पद की शपथ ली थी. उनके साथ कांगेस के आलीमगीर आलम और आरजेडी के सत्यानंद भोक्ता ने मंत्रिपद की शपथ ली थी. खबर है कि मंत्रिमंडल में देरी की वजह से दरअसल, कांग्रेस द्वारा समय की मांग थी. कांग्रेस आलाकमान ने मंत्रिपद के नामों पर मंथन के लिए वक्त की मांग की थी.
खबर लिखी जा रही है.... First Updated : Wednesday, 07 February 2024