Champai Soren Oath: झारखंड में सियासी सस्पेंस खत्म, चंपई सोरेन कल मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

Champai Soren Oath: विधायक दल के नेता चुने गए चंपई सोरेन शुक्रवार को सीएम पद की शपथ लेंगे. गुरुवार रात उन्होंने राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णनन से मुलाकात की.

Champai Soren Oath: बुधवार को हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने देर रात को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं आज की रात उनकी जेल में बीतने वाली है. ऐसे में चंपई सोरेन झारखंड के अगले सीएम होंगे. विधायक दल के नेता चुने गए चंपई सोरेन शुक्रवार को सीएम पद की शपथ लेंगे. गुरुवार रात उन्होंने राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का न्यौता दे दिया है. 2 फरवरी को यानी की कल उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी. अभी समय की कोई जानकारी नहीं आई है. चंपई सोरेन के साथ आलमगीर आलम और सत्येंद्र भोक्ता शपथ ले सकते हैं.

सत्येंद्र भोक्ता आरजेडी से हैं जबकि आलमगीर आलम कांग्रेस के विधायक हैं. इससे पहले गुरुवार को साढ़े पांच बजे चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया था. उन्होंने 43 विधायकों के समर्थन का दावा पेश किया.

calender
01 February 2024, 11:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो