ED ने झारखंड के CM हेमंत सोरेन को नया जारी किया समन, 23 सितंबर को पेश होने के लिए बुलाया
ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नया समन जारी किया गया है और उन्हें 23 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है.
ED Summoned Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ED के समन को चुनौती देते हुए रविवार 17 सिंतबर को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. मुख्यमंत्री ने पिछले महीने एजेंसी से कहा था कि वह उनके खिलाफ समन वापस ले लें, नहीं तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे.
शीर्ष अदालत सोमवार को उनके मामले की सुनवाई करेगी. ED ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नया समन जारी किया था. सूत्रों के अनुसार उन्हें 23 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है.
केंद्रीय जांच एंजेसी ने पिछले महीने हेमंत सोरेन को मामले की जांच में शामिल होने के लिए कहा था, मुख्यमंत्री ने तब केंद्रीय जांच एजेंसी को लिखे पत्र में कहा था कि उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेज और जानकारी उपलब्ध करा दी है. बता दें कि, झारखंड के साहेबगंज जिले में अवैध खनन मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पर हेमंत सोरेन की जांच की जा रही है.
अपडेट जारी है...