Ranchi News: बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में ईडी की छापेमारी

रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में प्रवर्तन निदेशालय (ED) छापेमारी कर दी है. जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्‍ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी को सूचना मिली थी.

रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में प्रवर्तन निदेशालय (ED) छापेमारी कर दी है. जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्‍ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी को सूचना मिली थी कि उसके गवाहों को तोड़ने की कोशिश हो रही है.

सूत्रों के मुताबिक, ये छापेमारी घोटाला केस में बंद आरोपियों पर की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि ये आरोपी जेल में बैठ कर ED अधिकारियों के खिलाफ साजिश रच रहे थे और गवाहों और सबूतों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे थे. जांच एजेंसी की ओर से गिरफ्तार किए गए कई आरोपी न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद हैं. इसी सूचना पर ईडी ने छापेमारी की है. छापेमारी जारी है.

calender
03 November 2023, 07:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो