Jharkhand News: हेमंत सोरेन को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने बढ़ाई 5 दिन की रिमांड
Jharkhand News: कथित जमीन घोटाले में फंसे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की परेशानियां थमने का नाम नाम ले रही हैं, कोर्ट ने 5 दिन की ED रिमांड बढ़ा दी है.
Hemant Soren: ईडी की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद बुधवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से बहस हुई. ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से और पूछताछ करने के लिए कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड मांगी थी. जिस पर न्यायालय ने पांच दिन की रिमांड अवधि की स्वीकृत दे दी है.
ईडी ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी, जिसका हमने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि अब और रिमांड की जरूरत नहीं है क्योंकि उनसे (हेमंत सोरेन) पहले ही 20 जनवरी को 8 घंटे और 31 जनवरी को 8 घंटे की पूछताछ हो चुकी है. इन पांच दिनों में उनसे 120 घंटे तक पूछताछ हो चुकी है; इसलिए आगे किसी रिमांड का कोई मामला नहीं है,'' मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ओर से पेश हुए महाधिवक्ता ने कहा.
VIDEO | "The ED had sought 7-day remand, which we have objected vehemently, saying that no further remand is required because he (Hemant Soren) has already been interrogated for 8 hours on Jan 20, another 8 hours on Jan 31. Apart from that, he has already been interrogated for… pic.twitter.com/Usim6DGMOd
— Press Trust of India (@PTI_News) February 7, 2024
एक विशेष पीएमएलए अदालत ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिमांड को आज पांच दिनों के लिए बढ़ा दिया.
7 फरवरी को हेमंत सोरेन की शादी की सालगिरह है जिस पर उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है. कल्पना ने लिखा कि, झारखण्ड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमन्त जी ने झुकना स्वीकार नहीं किया. उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा.
झारखण्ड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमन्त जी ने झुकना स्वीकार नहीं किया। उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 7, 2024
आज हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमन्त जी परिवार के बीच नहीं हैं। बच्चों के साथ नहीं हैं। विश्वास है वो… pic.twitter.com/aBnXEugVkB
आगे उन्होंने लिखा कि, आज हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमन्त जी परिवार के बीच नहीं हैं. बच्चों के साथ नहीं हैं. विश्वास है वो इस षड्यंत्र को हरा विजेता बनकर हम सभी के साथ शीघ्र होंगे. मैं एक वीर झारखण्डी योद्धा की जीवन साथी हूं. आज के दिन मैं भावुक नहीं होऊंगी. हेमन्त जी की तरह ही विषम परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए उनके साहस और संघर्ष की शक्ति बनूंगी.