Hemant Soren Gets Bail: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पांच महीने बाद जेल से रिहा हो गए है. दरअसल हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हो गए है. जेल से बाहर आते ही हेमंत सोरेन ने मीडिया के सामने बताया कि उनके जेल में 5 महीने कैसे बीते. उन्होंने कहा कि "5 महीने बाद मैं कानूनी तौर पर जेल से बाहर आया हूं. पिछले 5 महीने झारखंड के लिए चिंताजनक रहे. पूरा देश जानता है कि मैं जेल क्यों गया."
अपनी जमानत पर झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, "मुझे 5 महीने तक सलाखों के पीछे रखा गया. हम देख रहे हैं कि कैसे न्यायिक प्रक्रिया सिर्फ दिन या महीने नहीं बल्कि सालों लग रही है. आज, यह पूरे देश के लिए एक संदेश है कि कैसे हमारे खिलाफ साजिश रची गई. हमने जो लड़ाई शुरू की और जो संकल्प लिए, हम उन्हें पूरा करने के लिए काम करेंगे."
हेमंत सोरेन ने आगे कहा, "न्याय की प्रक्रिया बड़ी लंबी हो गई. आज देश में राजनेता, पत्रकारों और आम लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी जेल में भेज दिया गया है. जो लड़ाई और जो संकल्प हमने लिया है उसको हम जरूर पूरा करेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज एक संदेश है की किस तरीके से हमारे खिलाफ षड़यंत्र करके जेल में डाला गया." इसके अलावा हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से कहा कि आप सभी न्यायपालिका के आदेश की समीक्षा करें और देश की जनता तक पहुंचाएं.
बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन को धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. हेमंत सोरेन के जेल से बाहर निकलते ही बड़ी संख्या में जेएमएम समर्थकों ने उनका स्वागत किया और नारे लगाए. उनकी पत्नी और जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन ने न्यायपालिका और लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.
पिता से मुलाकात के दौरान भावुक हुए हेमंत
राजधानी राची की बिरसा मुंडा जेल से रिहा होने के बाद सोरेन सीधे अपने पिता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से मिलने उनके घर पहुंचे. इस दौरान सोरेन अपने पिता से मुलाकात करने समय भावुक भी नजर आए. पिता का हाल- चाल जानने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि हमारी लड़ाई जारी रहेगी. हमने जो संकल्प लिया है उसे पूरा करके दिखाएंगे.
First Updated : Friday, 28 June 2024