Jharkhand: लू के चलते 14 जून तक सभी स्कूल बंद

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, "राज्य में जारी गर्मी की लहर के मद्देनजर राज्य के सभी स्कूल 14 जून तक बंद रहेंगे।"

हाइलाइट

  • गर्मी और लू के चलते 14 जून तक बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

School Closed: राज्य में बढती गर्मी और लू को देखते हुए झारखंड सरकार ने 12 जून से 14 जून तक के लिए सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, "राज्य में जारी गर्मी की लहर के मद्देनजर राज्य के सभी स्कूल 14 जून तक बंद रहेंगे।"

राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि पूरे प्रदेश में बढ़ती हुई भीषण गर्मी और लू के चलते यह फैसला लिया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 12 जून से 14 जून तक बंद रहेंगे। इसके साथ ये भी कहा गया कि अगर तापमान में कमी नहीं आती तो छुट्टियों में और भी बढ़ोत्तरी किया जा सकता है। वहीं बता दें कि बिहार राज्य में भी भीषण गर्मी और उमस के चलते 12वीं तक के स्कूल 18 जून तक बंद करने ला आदेश दिया गया है। सरकार की तरह से लिए गए फैसले के बाद आदेश जारी हुआ है। 

.

calender
12 June 2023, 04:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो